Google drive जिस तरीके से आप अपने कंप्यूटर में किसे फाइल को सेव करके रखतें है उसी प्रकार आप अपने फाइल को ऑनलाइन google drive में सेव करके रखतें हैं | अपनने कोप्मुटर में आप जो फाइल सेव करतें हैं वो सिर्फ आप अपने pc पर ही खोल सकतें है जबकि गूगल drive में आप कहीं भी ऑनलाइन किसे कंप्यूटर पर देख सकतें है और डाउनलोड कर सकतें हैं | गूगल drive में आपको अपनी जीमेल अकाउंट से रजिस्टर्ड होना परता है तब फिर आप अपने किसी प्रकार कि फाइल को गूगल drive में सेव करके रख सकतें हैं तथा अपने मोबाइल में भी गूगल drive अप्प को डाउनलोड करके रख सकतें है | आप एक से ज्यादा जीमेल के जरये एक से ज्यादा गूगल drive अकाउंट रख सकतें है एक ही मोबाइल अप्प में जैसे जीमेल अकाउंट रखतें हैं |