Skip to main content

Android P: इंसानों की तरह हरकत करेंगे आपके फोन के फीचर्स, ये होंगे 5 बड़े बदलाव





Android P: इंसानों की तरह हरकत करेंगे आपके फोन के फीचर्स, ये होंगे 5 बड़े बदलाव



Android P: इंसानों की तरह हरकत करेंगे आपके फोन के फीचर्स, ये होंगे 5 बड़े बदलाव





‘एंड्रॉयड पी’ अपडेट के बाद आपका फोन इस बात को तेजी से नोटिस करने लगेगा कि आप अपने फोन में कैसी सेटिंग्स पसंद करते हैं।


नई दिल्ली(टेक डेस्क)। गूगल ने कैलिफोर्निया के माउंट व्यू में आयोजित अपने वार्षिक डेवेलपर्स कार्यक्रम में ‘एंड्रॉयड पी’ बीटा प्रोग्राम को पब्लिक कर दिया। यूजर्स अब बीटा प्रोग्राम में साइन-अप करके सभी नए फीचर्स को एक्सेस कर पाएंगे। हम आपको गूगल के नए ओएस में शामिल 5 नए फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
नेविगेशन होगा नया
मौजूदा समय में ज्यादातर एंड्रॉयड डिवाइस में नीचे की तरफ 3 डिजिटल बटन होते हैं। इन बटन की मदद से आप फोन के इंटरफेस को नेविगेट कर सकते हैं। लेकिन अब ‘एंड्रॉयड पी’ में आपको सिर्फ एक डिजिटल बटन मिलेगा। ये होम बटन एक ऐसी जगह होगा जहां आप जेस्चर(संकेतों) के जरिए हाल ही में इस्तेमाल किए एप्स को देख पाएंगे और उसपर स्विच कर पाएंगे।
फोन की सेटिंग्स होगी स्मार्ट
‘एंड्रॉयड पी’ अपडेट के बाद आपका फोन इस बात को तेजी से नोटिस करने लगेगा कि आप अपने फोन में कैसी सेटिंग्स पसंद करते हैं। इनमें डिस्प्ले की ब्राइटनेस से लेकर एप का इस्तेमाल तक शामिल होगा। ऑपरेटिंग सिस्टम में बदलाव के बाद बैटरी की लाइफ से लेकर फोन तक की परफॉर्मेंस बढ़ जाएगी।
एप सजेशन होगा स्मार्ट
‘एंड्रॉयड पी’ अपडेट के बाद डिवाइस आपकी आदतों को गौर करना शुरू कर देगा और कुछ समय बाद फोन इस बात को याद कर लेगा कि आप एक विशेष एप या कॉन्टेक्ट पर क्या एक्शन लेते है। इसके बाद ‘एंड्रॉयड पी’ आपके डिस्प्ले पर उन शॉर्टकट्स को शो करने लगेगा जिनकी मदद से आप किसी भी काम को तेजी से कर पाएंगे।
वेलबिंग फीचर्स
गूगल, स्मार्टफोन के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए वेलबिंग प्रोग्राम को लेकर आ रहा है। कंपनी आपको इस बात के लिए प्रोत्याहित करेगी कि आप फोन पर कम समय दे और अपनी जिंदगी को बिना स्क्रीन के अनुभव कर सकें।
‘एंड्रॉयड पी’ में कई फीचर्स शामिल होंगे जो फोन को कम इस्तेमाल करने में आपकी मदद करेंगे। ‘एंड्रॉयड पी’ में एप टाइमर जैसे फीचर्स होंगे जो आपकी आदतों और जरूरतों के हिसाब से किसी भी एप को इस्तेमाल करने देंगे। यानी अब आप हमेशा किसी एप को इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
गूगल डुप्लेक्स
‘एंड्रॉयड पी’ अपडेट में गूगल असिस्टेंट के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम किया गया है। गूगल का एक नया परिक्षण आपको जल्द देखने को मिलेगा जिसका नाम Google Duplex होगा। गूगल डुप्लेक्स आपके सवालों का ऐसे जवाब देगा जैसे आप किसी मशीन से नहीं बल्कि इंसान से बात कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
By Shridhar Mishra




Comments

Popular posts from this blog

Melbet Review 3300 INR Bonus Best Website for Betting

आप कब हारते हो Short Motivational Video TsMadaan, Most experienced Mot...

आप कब हारते हो Short Motivational Video   TsMadaan, Most experienced Motivational Speaker of India

रेत की इस दुनिया में घर कैसे बनाओगे तुम OSHO HINDI PARVACHAN OSHO SANDESH

रेत की इस दुनिया में घर कैसे बनाओगे तुम OSHO HINDI PARVACHAN OSHO SANDESH