Skip to main content

कुली का कमाल स्‍टेशन के फ्री वाई फाई की मदद से पास की सिविल सर्विस की परीक्षा

कुली का कमाल स्‍टेशन के फ्री वाई फाई की मदद से पास की सिविल सर्विस की परीक्षा 

कुली का कमाल स्‍टेशन के फ्री वाई फाई की मदद से पास की सिविल सर्विस की परीक्षा
सपने पूरे करने के लिए हौंसला चाहिए सुविधा नहीं इस सच को सुनाती है इस कुली की कहानी जो स्‍टेशन के फ्री वाईफाई की मदद से सिविल सेवा परीक्षा में पास हुआ।


कुली से अधिकार बनने का सफर
केरल में एर्नाकुलम स्टेशन पर कुली का काम करने वाले श्रीनाथ के. की कहानी कुछ अनोखी है, जिन्होंने रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध मुफ्त वाईफाई सुविधा के सहारे इंटरनेट के जरिये पढ़ाई की और केरल पब्लिक सर्विस कमीशन, केपीएससी की लिखित परीक्षा पास की। सबसे बड़ी बात ये है कि तैयारी के दौरान वह किताबों में नहीं डूबे रहे बल्‍कि अपना काम करते हुए स्मार्ट फोन और ईयरफोन के सहारे पढ़ाई करते रहे। अब अगर श्रीनाथ साक्षात्‍कार में सफल हो जाते हैं तो वह भूमि राजस्व विभाग के तहत विलेज फील्ड असिस्टेंट के पद पर नियुक्‍त्‍त हो जायेंगे।
तीसरे प्रयास में मिली सफलता
श्रीनाथ पिछले पांच वर्ष से कुली के रूप में काम कर रहे हैं और उनका सिविल परीक्षा के इम्‍तिहान में बैठने का ये तीसरा प्रयास था। उनका कहना है कि यह पहला मौका था, जब उन्‍होंने स्टेशन पर उपलब्ध वाईफाई सुविधा का इस्तेमाल किया। उन्‍होंने ये भी बताया कि कुली का काम करने के दौरान वे हमेशा ईयरफोन कान में लगाए रखते थे और इंटरनेट पर अपने संबंधित विषयों पर लेक्चर सुना करते थे। उसे मन ही मन दोहराते भी रहते थे और रात को मौका मिलते ही फिर रिवाइज कर लेते थे। इसी वाईफाई की मदद से उन्‍होंने ऑनलाइन अपना परीक्षा फार्म भरा और देश दुनिया की ताजा जानकारियों से खुद को अपडेट किया साथ ही अपने विषयों की जम कर तैयारी की। वे और प्रशासनिक परीक्षाओं के बारे में भी सोच रहे हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

Melbet Review 3300 INR Bonus Best Website for Betting

आप कब हारते हो Short Motivational Video TsMadaan, Most experienced Mot...

आप कब हारते हो Short Motivational Video   TsMadaan, Most experienced Motivational Speaker of India

रेत की इस दुनिया में घर कैसे बनाओगे तुम OSHO HINDI PARVACHAN OSHO SANDESH

रेत की इस दुनिया में घर कैसे बनाओगे तुम OSHO HINDI PARVACHAN OSHO SANDESH